1- होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया

त्योहारों की सीज़न की तैयारी के बीच होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने एसपी 125 स्पोर्ट्स संस्करण लाँच करने की घोषणा की है जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 90,567 रुपये है।

2- एसपी125 स्पोर्ट्स एडिशन

कंपनी ने कहा कि एसपी125 स्पोर्ट्स संस्करण स्पोर्टी यूथफुल कैरेक्टर एवं राइडिंग के आरामदायक अनुभव का बेहतरीन संयोजन है। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और यह देश भर में सीमित अवधि के लिए होंडा की सभी रैड विंग डीलरशिप पर उपलब्ध होगी। उसने कहा कि होंडा एसपी125 ने अपने आधुनिक फीचरों, स्टाइलिश डिज़ाइन एवं 125 सीसी प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेन्ट में रोमांचक परफोर्मेन्स के साथ उपभोक्ताओं को खूब लुभाया है।

3- संतोषजनक अनुभव

नई एसपी125 स्पोर्ट्स संस्करण का लॉन्च उपभोक्ताओं खासतौर पर युवा पीढ़ी को और भी संतोषजनक अनुभव प्रदान करेगा। होंडा एसपी125 स्पोर्ट्स संस्करण अपने वर्ग मे अग्रणी फीचरों तथा पैसा वसूल पेशकश के साथ ग्राहकों को सबसे आगे रखेगा।

4- फीचर्स

इसमें ब्राईट एलईडी हैडलैम्प, गियर पॉज़िशन इंडीकेटर से युक्त फुली डिजिटल इन्स्ट्रुमेन्ट कंसोल है जो माइलेज के बारे में जानकारी डिस्पले करता है। एसपी125 123.94सीसी सिंगल सिलिंडर बीएस6 ओबीडी 2 अनुपालन पीजीएम एफआई इंजन के साथ आती है।