1- वाणिज्यिक वाहन

वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली अशोक लेलेंड की सितंबर में वाहन बिक्री सालाना आधार पर नौ प्रतिशत वृद्धि के साथ 19,202 इकाई रही।

2- कंपनी ने बताया

कंपनी ने पिछले साल सितंबर में 17,549 वाहन बेचे थे। अशोक लेलेंड की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, घरेलू बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 18,193 इकाई हो गई।

3- एक साल पहले

जो एक साल पहले समान महीने में 16,499 इकाई थी।