1- बुखार का प्रकोप

बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की लाइनें लग रही हैं।

2- स्टाफ भी हो रहा बीमार

बुखार के मरीजों के संपर्क में आने से स्टाफ भी चपेट में आ रहा है। इसकी वजह से स्टाफ की कमी हो रही है और मरीजों के इलाज में दिक्कत आ रही है। नर्सिंग स्टाफ को छुट्टी भी नहीं मिल पा रही है, जिससे वह काम भी सही से नहीं कर पा रहा है।

3- विशेषज्ञों की राय

इस मौसम में बुजुर्गों व बच्चों को बचाव करने की जरूरत है। खासतौर पर जो लोग पुरानी बीमारियों से पीड़ित हैं, मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते और लापरवाही के कारण लोग कई बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।