1- Emergency alert

आज आप के फोन पर अचानक से एक लंबी बीप, वाइब्रेशन और एक मैसेज डिस्प्ले हुआ होगा। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है, तो चिंतित ना हो , दरअसल, भारत सरकार द्वारा इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का टेस्ट किया जा रहा है।

2- Emergency Alert: Severe

इसके लिए सभी के मोबाइल पर एक मैसेज भेजा जा रहा है। इस मैसेज को तेज बीप साउंड के साथ भेजा गया है जो Emergency Alert: Severe फ्लैश के साथ आया है। ये अलर्ट मैसेज, पैन इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का हिस्सा है बता दें इसे नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी द्वारा बनाया गया है।

3- घबराना नहीं है

ध्यान रहे अगर आपके पास भी यह मैसेज आया है तो आप का घबराना नहीं है और इस मैसेज को इग्नोर करना है। हो सकता है कि यह मैसेज अभी तक आप को नहीं मिला हो, यह अलग-अलग समय पर ये लोगों को मिल रहा है।

4- अलर्ट मैसेज

ये अलर्ट मैसेज डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकॉम के सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के जरिए भेजा जा रहा है। दरअसल, भारत सरकार द्वारा इस ब्रॉडकास्टिंग मेसेज सर्विस का इस्तेमाल इमरजेंसी के वक्त किया जाएगा।