1- WhatsApp
आज हर व्यक्ति के स्मार्टफोन में कोई एप हो ना हो पर WhatsApp जरूर होता है पर कुछ गलतियों की वजह से WhatsApp हमारे अकाउंट को बैन कर देता है। जिसके बाद हम परेशान होजाते है। दरअसल, हर बड़ी कंपनी यूजर्स को बेहतर सुविधाएं देने के लिए अपनी प्राइवेसी और सुरक्षा नीतियों में बदलाव करती रहती हैं। आज हम आप को बताएंगे 5 बड़ी गलतियों के बारे में जो आप को WhatsApp पर कभी नहीं करनी चाहिए नहीं तो आप का अकाउंट भी बंद हो सकता है।