1- Amway India
एफएमसीजी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एमवे इंडिया ने एक नए मल्टीविटामिन और मल्टीमिनरल हेल्थ सप्लीमेंट प्लसलाइफ के तहत न्यूट्रीलाइट डेली प्लस को लॉन्च किया है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह फॉर्मूलेशन 24 आवश्यक विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर है तथा प्लांट कंसंट्रेट्स की मात्रा इसमें दुगनी है। न्यूट्रीलाइट डेली प्लस एमवे पोर्टफोलियो का पहला उत्पाद है, जिसमें डुअल लेयर डुअल रिलीज फॉर्मूलेशन का नया आविष्कार है।