1- अपोलो कैंसर सेंटर
अपोलो कैंसर सेंटर (एसीसी) देश में सबसे तेज़ और सबसे सटीक स्तन कैंसर निदान कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। एसीसी के हिस्टोपैथोलॉजी डॉ. विकास कश्यप ने आज यहां घोषणा करते हुये कहा “ वर्षों से अपोलो कैंसर सेंटर स्तन कैंसर के शीघ्र निदान और स्तन कैंसर के उपचार के महत्वपूर्ण महत्व का साक्षी रहा है।