1- रिलायंस जियो
रिलायंस जियो ने काई-ओएस पर आधारित 4जी कीपैड स्मार्टफोन ‘जियोफोन प्राइमा’ लॉन्च किया है जिसकी कीमत 2599 रुपये है। कीपैड स्मार्टफोन का यह उन्नत संस्करण है। यूट्यूब, फेसबुक, व्हाट्सएप, गूगल वॉयस असिस्टेंट जैसी तमाम सुविधाएं अब जियोफोन प्राइमा में बस एक क्लिक पर उपलब्ध होंगी। 2.4 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन वाले इस फोन में 1800 एमएएच की बैटरी है।