1- कोविड लहर
ऑस्ट्रेलिया अब अपनी अगली कोविड लहर में है। हमने कुछ समय से इसके संकेत देखे हैं। अगस्त में विक्टोरिया में मामलों की संख्या और गंभीर बीमारी के संकेतक बढ़ने लगे। लेकिन पूरे ऑस्ट्रेलिया में एक सुसंगत पैटर्न उभरने में कई महीने लग गए हैं। अब हम सार्स-कोव-2, वायरस जो कोविड का कारण बनता है, का पता लगाने के लिए अपशिष्ट जल निगरानी के माध्यम से इस नई लहर का प्रमाण देखते हैं।