1-स्ट्रोक

स्ट्रोक एक खतरनाक स्थिति है। जिसका समय पर इलाज न करवाने पर मौत भी हो सकती है। जानकारी के अनुसार स्ट्रोक होने पर ब्रेन में ब्लीडिंग होने लगती है। बताया जाता है कि यह दिक्कत सर्दियों में ज्यादा बढ़ जाती है। आपको पता होना चाहिए ऐसी स्थिति होने पर क्या करना चाहिए और इसके क्या लक्षण है।

2- स्ट्रोक अटैक आने पर करें ये काम

मरीज को फौरन लिटा दें- अगर किसी व्यक्ति में अटैक के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो फौरन मरीज को लिटा दें इसके बाद उसके सिर और कंधे को तकिए से सपोर्ट दें वहीं इस बात का ध्यान रखें की व्यक्ति सीधा लेटा हो।

3- कपड़ों को लूज करें

अगर आप में या किसी दूसरे व्यक्ति को स्ट्रोक अटैक आया है तो फौरन मरीज के कपड़ों को लूज कर दें। टाइट कपड़ों के कारण मरीज को सांस लेने में परेशानी हो सकती है।

4- अटैक का समय ध्यान रखें

स्ट्रोक अटैक आने का समय नोट करना बहुत जरूरी है क्योंकि डॉक्टर सबसे पहले यही सवाल पूछते हैं। बता दें स्ट्रोक के मरीज को क्लॉट बस्टिंग मेडिकेशन दी जाती है तो अटैक को रोकने में मदद करता है। वहीं दवा मरीज को स्ट्रोक के लक्षण शुरू होने के 4 घंटे के अंदर दी जाती है।