why we use QWERTY keyboards

आइए जानें इसके पीछे का दिलचस्प इतिहास

बचपन में हमें अंग्रेजी के अक्षर क्रमबद्ध तरीके यानी A,B,C,D... से सिखाए गए

लेकिन कीबोर्ड पर हमें कुछ और ही देखने को मिलता है।

QWERTY Keyboard एक विशेष प्रकार का कंप्यूटर कीबोर्ड है

जिसकी सबसे ऊपर वाली लाइन में Q, W, E, R, T और Y अक्षर वाली कुंजिया (keys) होती है जिनके आधार पर इस कीबोर्ड का नाम रखा गया है।

QWERTY कीबोर्ड का आविष्कार 1874 में Christopher Sholes ने किया

इसलिए इस कीबोर्ड को Sholes कीबोर्ड के नाम से भी जाना जाता है

पुराने समय में टाइपराइटर की कुंजिया (keys) जाम हो जाया करती थी

जिस कारण टाइपिंग करना मुश्किल होता

इसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए क्रिस्टोफर शोल्स ने QWERTY कीबोर्ड को विकसित (develop) किया था।