खौफ
18 अप्रैल से रिलीज हो चुकी है Psychological horror show यह एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है जो आपके ज़ेहन में उतरती है और वहां डर का बसेरा बना लेती है।
18 अप्रैल से रिलीज हो चुकी है Psychological horror show यह एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है जो आपके ज़ेहन में उतरती है और वहां डर का बसेरा बना लेती है।
एक ऐसा हॉस्टल, जो बाहर से तो मामूली लगता है लेकिन अंदर ऐसी भयानक सच्चाई छुपी है जो किसी को भी अपनी चपेट में ले सकती है।
सीरीज ‘खौफ’ के कलाकार, जिन्होंने अपने अभिनय से किरदारों में जान फूंक दी है। मोनिका पंवार ने मुख्य भूमिका में बेहद दमदार परफॉर्मेंस दी है। बिग बॉस 18 की चर्चित कंटेस्टेंट चुम ने भी अपने-अपने किरदारों में शानदार अभिनय कर स्क्रीन पर जीवंतता ला दी है।
सीरीज ‘खौफ’ का निर्देशन शानदार है और इसका पूरा श्रेय जाता है पंकज कुमार और सूर्या बालकृष्णन को जिन्होंने इसे बेहद ही बारीकी और सस्पेंस के साथ निर्देशित किया है।इसकी स्क्रिप्ट में रहस्य, इमोशन और सस्पेंस का ऐसा तालमेल है कि हर एपिसोड खत्म होते ही अगला देखने की उत्सुकता और भी बढ़ जाती है।