जानें कौन है दूल्हा?

केजरीवाल की बेटी हर्षिता की शादी संभव जैन के साथ संपन्न हुई

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शुक्रवार को शादी के बंधन में बंध गईं

शादी का यह कार्यक्रम कपूरथला हाउस में संपन्न हुआ। शादी में परिवार के करीबी लोगों को ही आमंत्रित किया गया था।

कौन हैं अरविन्द केजरीवाल के दामाद संभव जैन?

संभव जैन ने आईआईटी से इंजीनियरिंग की है। एक प्राइवेट कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के तौर पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा संभव और हर्षिता ने हाल ही में साथ मिलकर एक स्टार्टअप भी शुरू किया है।

अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने नोएडा स्थित डीपीएस से स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी। 2014 में IIT एडवांस परीक्षा पास करने के बाद आईआईटी दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रैजुएशन किया