सोना प्रति 10 ग्राम 1 लाख रुपये की कीमत को पार

GST और मेकिंग चार्ज मिलाकर घरेलू मार्केट में 24 कैरेट सोना 1 लाख रुपये से आगे निकल गया

सवाल

जब चारों तरफ इतनी अनिश्चितता, अमेरिकी बाजार में मंदी का खतरा सता रहा है तो फिर सोने का दाम सातवें आसमान पर क्यों पहुंच रहा है?

आइये जानते हैं इसके बारे में 5 फैक्टर

निवेशकों में डर

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से इस समय निवेशकों में भविष्य को लेकर चिंता

डॉलर में गिरावट

सोने की कीमत बढ़ने की एक वजह अमेरिकी डॉलर में लगातार गिरावट का आना टैरिफ के चलते दुनिया की दो वैश्विक अर्थव्यवस्था के बीच ट्रेड वॉर के चलते डॉलर इंडेक्स गिरकर 97.92 पर आ गया है

शादियों का सीजन

सोना के दाम बढ़ने की एक बड़ी वजह है इसमें हमारा सामाजिक और सांस्कृति जुड़ाव. शादियों में आभूषण को अनिवार्य तौर पर माना जाता है जो दुल्हन को दिया जाता है

सोने के प्रति रुझान

सोना के प्रति लोगों का ये रुझान रहता है कि वे निवेश के लिहाज से या तो प्रोपर्टी को बेहतर विकल्प मानते हैं या फिर निवेश को ऐसे में पिछले कुछ सालों में प्रोपर्टी बाजार में एक अनिश्चितता ने भी गोल्ड की तरफ से लोगों का आकर्षित किया है.