कौन हैं 'स्लीपिंग प्रिंस' अल-वालिद बिन खालिद बिन तलाल?

सऊदी अरब के शाही परिवार की कई कहानियां मशहूर हैं. राजपरिवार के महलों की कहानिया आज भी पूरी दुनिया में चर्चा का केंद्र है.

लेकिन इस वक्त दुनियाभर में राजकुमार अल-वालिद बिन खालिद बिन तलाल की दिल दहला देने वाली कहानी काफी सुर्खियों में है.

दरअसल, सऊदी अरब के प्रिंस अल-वालिद बिन खालिद बिन तलाल ने हाल ही में 18 अप्रैल को 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. जब वह लगभग 20 सालों से कोमा में हैं

प्रिंस अल-वालिद 2005 में लंदन में एक घातक कार दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए थे और उनके ब्रेन में गंभीर चोट लगी थी

वे वेंटिलेटर पर हैं. हालांकि, डॉक्टरों ने उनके परिवार को लाइफ सपोर्ट सिस्टम से हटाने की सलाह दी थी. लेकिन उनके पिता ने इससे से इनकार कर दिया. उन्हें उम्मीद थी कि उनके ठीक होने की संभावना है.

कौन हैं प्रिंस वालिद?

प्रिंस अल-वालिद सऊदी अरब के फाउंडर किंग अब्दुल अजीज के परपोते हैं. फिलहाल उनका इलाज रियाद के किंग अब्दुल अजीज मेडिकल सिटी में एक फूल टाइम मेडिकल टीम की देखरेख में चल रहा है

पिछले हफ़्ते जब वे 36 साल के हुए, तो 'स्लीपिंग प्रिंस' ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं. यूजर्स ने उनके परिवार के सदस्यों के साथ उनकी जमकर तस्वीरें शेयर कीं.