फिर हेरा फेरी एक्टर परेश रावल ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है
एक्टर को घातक की शूटिंग के दौरान चोट लग गयी थी
एक न्यूज़ वेबसाइट से बात करते हुए परेश रावल ने ये चौकाने वाला खुलासा किया था
उन्होंने बताया कि नानावटी अस्पताल में वीरू देवगन मुझसे मिलने आये थे मैंने उन्हें अपना हाल बताया
परेश रावल ने बताया उस दौरान उन्होंने ने ही मुझसे अपना यूरिन सुबह उठकर पीने की सलाह दी थी
मैं सुबह उठकर यह काम करने को तैयार हो गया और उनके कहने पर मैंने यह काम 15 दिनों तक किया था
15 दिन बाद जब डॉक्टर ने मेरा चेकअप किया तो मुझसे पूछा यह सिमेंटिंग कैसे हुआ
इस चोट के कारण मैं 2 से ढाई महीने के बाद ही अपने काम पर लौट पता पर एक महीने के अंदर ही मैं ठीक हो गया