कान्स 2025

दूसरे दिन ऐश्वर्या एकदम नए अवतार में दिखी। दूसरी बार वह भारतीय डिजाइनर गौरव गुप्ता की डिजाइन की गई एक बोल्ड, ब्लैक कॉउचर गाउन में लौटीं।

ऐश्वर्या का आउटफिट गौरव गुप्ता कॉउचर का कस्टम-मेड पीस था. बॉडी-फिटेड गाउन को सिल्वर, गोल्ड, चारकोल और ब्लैक के शेड्स से डिजाइन किया गया था।

ऐश्वर्या ने वाराणसी में हाथ से बुने हुए बनारसी ब्रोकेड केप के साथ अपने लुक को पूरा किया

इंस्टाग्राम पोस्ट में डिजाइनर गौरव गुप्ता ने खुलासा किया कि वाराणसी में हाथ से बुनी गई बनारसी ब्रोकेड केप पर पवित्र भगवद गीता का एक संस्कृत श्लोक अंकित है, जिसने सभी का ध्यान खींचा है।

इस बार ऐश्वर्या ने अपने हेयरस्टाइल में भी बदलाव किया। हमेशा के स्ट्रेट बालों की बजाय उन्होंने सॉफ्ट साइड वेव्स चुनीं, जो उनके लुक को और खास बना रही थीं

रेड लिपस्टिक और बड़े इयररिंग्स ने लुक को पूरा किया। ऐश्वर्या के लुक की नेटिजन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं।

रेड कार्पेट पर उन्होंने हाथ जोड़कर नमस्ते किया