टीवी से लेकर फिल्मों तक का संजीदा शेख ने किया सफर तय, टीवी सीरियल 'क्या होगा निम्मो का' से अपने अभिनय करियर की शुरूआत
टीवी सीरियल 'काली- एक अग्निपरीक्षा' से निया शर्मा ने एक्टिंग करियर में कदम रखा
साल 2009 में टीवी सीरियल हिना खान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से एक्टिंग में कदम रखा
साल 2003 में 'ये मेरी लाइफ है' टीवी सीरियल से शमा सिकंदर ने अभिनय करियर की शुरूआत
त्रिधा चौधरी का सबसे पहला टीवी सीरियल साल 2016 में 'दहलीज'
साल 2007 में टीवी सीरियल 'झूमे जिया रे' से रिद्धि डोगरा ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत
साल 2006 में शुरू हुए टीवी सीरियल 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' से दिव्यांका त्रिपाठी ने की एक्टिंग करियर शुरू