अभिनेत्री ने बुधवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म रिलीज की तारीख घोषित करते हुए लिखा "'इक कुड़ी' 19 सितंबर से सिनेमाघरों में
राया पिक्चर्ज्, शहनाज गिल प्रोडक्शन और आरमर फिल्म द्वारा प्रस्तुत "इक कुड़ी" की पटकथा इसके निर्देशक अमरजीत सिंह सैरन ने ही लिखी है। गिल के साथ कौशल जोशी और सैरन भी इसके निर्माता है।