बहराइच: पिंजड़े में कैद हुई हमलावर मादा तेंदुआ, एक सप्ताह में कई लोगों पर किया हमला, बालिका को बनाया निवाला

बहराइच: पिंजड़े में कैद हुई हमलावर मादा तेंदुआ, एक सप्ताह में कई लोगों पर किया हमला, बालिका को बनाया निवाला

बहराइच, अमृत विचार। जिले के धर्मापुर रेंज के से सटे गांवों में लोगों पर हमला कर रही मादा तेंदुआ रात में पिंजड़े में कैद हो गई। उसे रेंज कार्यालय लाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। डीएफओ मौके पर पहुंचे हैं। कतर्निया वन्यजीव प्रभाग के जंगल से सटे आबादी क्षेत्र में तेंदुए का हमला बीते सप्ताह से अचानक बढ़ गया है।

छह दिन पूर्व धर्मापुर रेंज के धर्मापुर गांव से आठ साल की बालिका को तेंदुआ उठा ले गया। दूसरे दिन उसका क्षत विक्षत शव बरामद हुआ था। वहीं इसी ग्राम में रहने वाले सुखराम की सात साल की बेटी श्रद्धा पर भी हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। तेंदुए के लगातार बढ़ते हमले को लेकर उसे पकड़ने के लिए डब्ल्यूटीआई और वन विभाग ने पिंजरा लगाकर 15 थर्मो सेंसर कैमरे से तेंदुए के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही थी। 

सोमवार की देर रात पिंजरे में एक मादा तेंदुए कैद हो गई। पिंजरे में तेंदुए को देख लोगों ने वनविभाग को सूचना दी। जानकारी मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी मोबिन आरिफ मौके पर पहुंचे। वन क्षेत्र अधिकारी ने बताया कि तेंदुए को सुरक्षित रेंज कार्यालय ले जाया गया है।

डीएफओ बी शिव शंकर ने बताया कि चिकित्सकों की ओर से तेंदुआ का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा इसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्यवाही होगी। डीएफओ ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे जंगल या चिड़िया घर भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें:-Lok Sabha Elections 2024: यूपी की 10 सीट पर सुबह 11 बजे तक 26.12 प्रतिशत हुआ मतदान, संभल में 29.55 तो बरेली में 23.60 प्रतिशत हुई वोटिंग

ताजा समाचार

गोंडा: संदिग्ध हालत में युवती की गयी जान, मां ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस बोली जहर खाने से हुई मौत
Auraiya: बच्चों में हो रहा था झगड़ा, बीच-बचाव कराने गई गर्भवती महिला हुई चोटिल, इलाज के दौरान मौत
हल्द्वानी: पत्नी ने लौटने से किया इंकार, पति ने पेट्रोल डालकर खुद को लगाई आग
Lok Sabha Election 2024: फतेहपुर में विज्ञान भवन से हुईं रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां...2143 पोलिंग पार्टियां कराएंगी लोकसभा चुनाव
लखीमपुर-खीरी: गोवंश हत्या के मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, पूछताछ जारी 
हल्द्वानी: रामपुर के टप्पेबाज हल्द्वानी में काट रहे थे मुसाफिरों के बैग, तीन गिरफ्तार