बरेली: पहली बार वोट डालने वालों में दिखा उत्साह, दिव्यांग और बुजर्ग भी कर रहे मतदान

बरेली: पहली बार वोट डालने वालों में दिखा उत्साह, दिव्यांग और बुजर्ग भी कर रहे मतदान

बरेली, अमृत विचार। लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज यूपी की 10 सीटों में बरेली और आंवला संसदीय क्षेत्रों में भी मतदान हो रहा है। जिसें युवाओं से लेकर बुजुर्ग मतदाता तक अपने मताधिकार का बढ़-चढ़कर इस्तेमाल कर रहे हैं। 

988787

लोकसभा चुनाव में सभी की भागीदारी के लिए लोग अपने परिवार के बुजुर्गों और दिव्यांगों को भी व्हीलचेयर आदि से पोलिंग बूथों तक ले जाकर उन्हें अपने मताधिकार इस्तेमाल करने में सहयोग कर रहे हैं। वहीं इस चुनाव में पहली बार वोटिंग करने वाले मतदाताओं में बेहद उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि वह मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ले रहे हैं। 

+98548

इसके साथ ही बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के मतदान में युवा उनका सहयोग करते नजर आ रहे हैं। वहीं निर्वाचन आयोग की तरफ से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तमाम तरह की पहल की जा रही हैं। जिसके तहत पोलिंग बूथों पर पिंक बूथ और सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। जहां पहुंचने वाले मतदाता अपना वोट डालने के बाद सेल्फी लेकर मोबाइल पर स्टेटस लगाकर अन्य लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

यह  भी पढ़ें- बरेली: कई मतदान केंद्रों पर EVM हुई खराब, प्रभावित रही वोटिंग