Kanpur: भोजपुरी लोक गायिका अक्षरा सिंह आज शहर में करेंगी रोड शो; भाजपा के लिए मांगेगी वोट

Kanpur: भोजपुरी लोक गायिका अक्षरा सिंह आज शहर में करेंगी रोड शो; भाजपा के लिए मांगेगी वोट

कानपुर, अमृत विचार। पीएम मोदी के मेगा रोड शो के बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर नगर और अकबरपुर लोकसभा सीट पर अलग-अलग जनसभा करेंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी वोट मांगने शहर आयेंगे। कार्यक्रम तय हो गये हैं। वहीं भोजपुरी लोक गायिका अक्षरा सिंह मंगलवार को गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगी। यह रोड शो शास्त्री नगर काली मठिया से शुरू होगा। 

अकबरपुर लोकसभा की घाटमपुर विधानसभा में आठ मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा करेंगे। कानपुर लोकसभा में छावनी विधानसभा के अंतर्गत 10 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनाव प्रचार करने आयेंगे। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 11 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर लोकसभा अंतर्गत आर्यनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। 

क्षेत्र के मीडिया सेंटर इंचार्ज अनूप अवस्थी ने बताया कि जनसभाओं की अलग-अलग जिम्मेदारी क्षेत्रीय मंत्री सुनील तिवारी, देवेंद्र देव गुप्ता, पवन प्रताप सिंह, अनिल यादव, रामकिशोर साहू एवं  राजेश भदौरिया को दी गई है।

तिर्वा में अमित शाह तो बिंदकी में रहेंगे जेपी नड्डा

अनूप अवस्थी ने बताया कि 8 मई को कन्नौज की तिर्वा विधानसभा में गृहमंत्री अमित शाह जनसभा करेंगे। कन्नौज लोकसभा के रसूलाबाद विधानसभा में 9 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और इसी दिन फतेहपुर लोकसभा अंतर्गत बिंदकी और बांदा लोकसभा की मानिकपुर विधानसभा में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जनसभा करेंगे। 

मसवानपुर सराय तक अक्षरा मांगेंगी वोट

भाजपा गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि भोजपुरी लोक गायिका अक्षरा सिंह 7 मई को कानपुर में गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगी। अक्षरा सिंह का रोड शो शाम 5 बजे काली मठिया से शुरू होकर गल्ला मंडी, चंदेल चौराहा, विजय नगर, डबल पुलिया, गोपाला चौराहा, छठ पूजा स्थल, नमक फैक्ट्री चौराहा काकादेव होता हुआ एकता चौराहा, रावतपुर बाजार, राम लला मंदिर, पाथा माई मंदिर से होते हुए रात 10 बजे मसवानपुर सराय पर समाप्त होगा। मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने अक्षरा सिंह के आने की पुष्टि की।

यह भी पढ़ें- Kanpur: पूर्व CM अखिलेश यादव अकबरपुर लाेकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी राजाराम पाल के समर्थन में कर रहे जनसभा, पुलिस-प्रशासन तैनात