हल्द्वानी: दक्षिण-पूर्वी हवाओं से तापमान में आई कमी, पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश होने का अनुमान

हल्द्वानी: दक्षिण-पूर्वी हवाओं से तापमान में आई कमी, पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश होने का अनुमान

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर में पिछले दिनों की अपेक्षा तापमान में कमी आई है। दक्षिण-पूर्वी हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट आई है। आने वाले दिनों में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश होने का अनुमान है।

मंगलवार को सुबह के समय धूप के साथ हल्की ठंडी हवाएं भी चलीं। जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। दोपहर के समय पिछले दिनों की अपेक्षा गर्मी कम रही। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। अधिकतम तापमान में सोमवार की अपेक्षा तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आई है।

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्वी हवाओं ने उत्तर भारत की ओर रुख किया है। ये हवाएं बंगाल की खाड़ी से आती हैं और इनमें नमी होने के साथ ही ठंडक भी होती है। इसके चलते तापमान में गिरावट आई है और लोगों को लू से भी राहत मिली है।

इधर, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि बुधवार से पहाड़ों में बादल छा जाएंगे और बारिश हो सकती है। पिथौरागढ़ और चम्पावत जिले में कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। बारिश का दौर अगले कुछ दिन तक जारी रहेगा। गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, कालाढूंगी में नौ से 11 अप्रैल के दौरान बारिश होने के आसार हैं।

ताजा समाचार

गोंडा: संदिग्ध हालत में युवती की गयी जान, मां ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस बोली जहर खाने से हुई मौत
Auraiya: बच्चों में हो रहा था झगड़ा, बीच-बचाव कराने गई गर्भवती महिला हुई चोटिल, इलाज के दौरान मौत
हल्द्वानी: पत्नी ने लौटने से किया इंकार, पति ने पेट्रोल डालकर खुद को लगाई आग
Lok Sabha Election 2024: फतेहपुर में विज्ञान भवन से हुईं रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां...2143 पोलिंग पार्टियां कराएंगी लोकसभा चुनाव
लखीमपुर-खीरी: गोवंश हत्या के मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, पूछताछ जारी 
हल्द्वानी: रामपुर के टप्पेबाज हल्द्वानी में काट रहे थे मुसाफिरों के बैग, तीन गिरफ्तार