बरेली: मतदाताओं को जागरूक करने में जिला प्रशासन नाकाम, 2019 से भी कम हुआ 2024 में मतदान

बरेली: मतदाताओं को जागरूक करने में जिला प्रशासन नाकाम, 2019 से भी कम हुआ 2024 में मतदान

बरेली, अमृत विचार। लोकतंत्र के इस महापर्व में सबकी भागीदारी जरूरी है। लेकिन प्रशासन की बड़ी लापरवाही से इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ नहीं सका। तीन बार के लोकसभा चुनाव के नतीजों में इस बार फिर मतदान प्रतिशत को लेकर नतीजे ज्यादा बढ़िया नजर नहीं आए हैं। 

बरेली लोकसभा चुनाव 2014 में  61.18 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया था। उसके बाद 2019 में प्रशासन के काफी प्रयास के बाद भी मतदान प्रतिशत बढ़ने के बदले दो फीसदी नीचे गिर गया, केवल 59 फीसदी ही वोट पड़ सके। इस बार भी प्रशासन ने मतदान को लेकर कई जागरूक कार्यक्रमों का आयोजन किया। लेकिन वह भी ढाक के पात ही साबित हुए और 2024 लोकसभा चुनाव में केवल 57.88 फीसदी वोट ही पड़ सका। एक फीसदी नीचे गिर गया।

लोगों के पास नहीं पहुंची मतदान पर्ची से भी पड़ा फर्क 
इस बार बीएलओ की बड़ी लापरवाही सामने आई। चुनाव के लिए मतदाताओं के पास कई जगह पर्ची नहीं पहुंची। जिस कारण वोटर परेशान नजर आए और वह अपना वोट डालने से रह गए।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024 : बरेली-आंवला सीट पर मतदान संपन्न, जानें कितनी हुई वोटिंग