लोक सभा चुनाव : औसतन 57.34 प्रतिशत हुआ मतदान

लोक सभा चुनाव : औसतन 57.34 प्रतिशत हुआ मतदान

अमृत विचार, लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तृतीय चरण के 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों 08-सम्भल, 16-हाथरस (अ0जा0), 18-आगरा (अ0जा0), 19-फतेहपुर सीकरी, 20-फिरोजाबाद, 21-मैनपुरी, 22-एटा, 23-बदायूं, 24-आंवला तथा 25-बरेली में 07 मई को मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ। उक्त निर्वाचन क्षेत्र 12 जनपदों- मुरादाबाद, सम्भल, हाथरस, अलीगढ, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कासगंज, बदायूं तथा बरेली जनपद में अवस्थित हैं। 

उन्होंने बताया कि सायं 6ः00 बजे तक जनपदों से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रदेश के 10 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में औसत 57.34 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें 8-सम्भल में 62.81 प्रतिशत, 16-हाथरस(अ0जा0) में 55.36 प्रतिशत, 18-आगरा (अ0जा0) में 53.99 प्रतिशत, 19-फतेहपुर सीकरी में 57.09 प्रतिशत, 20-फिरोजाबाद में 58.22 प्रतिशत, 21-मैनपुरी में  58.59 प्रतिशत, 22-एटा में 59.17 प्रतिशत, 23-बदायूं में 54.05 प्रतिशत, 24-ऑवला में 57.08 प्रतिशत, 25-बरेली में 57.88 प्रतिशत मतदान हुआ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाये रखे जाने के उद्देश्य से प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु कुल 10,208 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया गया। इसके अतिरिक्त 3503 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई।