क्या कहता है वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक खराब खाने के कारण एक दिन में करीब 16 लाख लोग बीमार हो जाते हैं।

डायरिया और कैंसर समेत 200 बीमारियां होने का खतरा

WHO के अनुसार डायरिया और कैंसर सहित करीब 200 बीमारियां ऐसी हैं जो अनसेफ फूड यानि की खराब खाने की वजह से लोगों को होती हैं।

फूड प्रिपरेशन

खाना बनाने से पहले हमेशा साबुन से हाथ धोएं। साफ बर्तन इस्तेमाल करें। अधपका खाना या छिलके या वेस्ट मुख्य खाने से अलग रखें। खाना एक निश्चित आग पर पकाएं।

फूड स्टोरेज

कई लोगों को नहीं पता होता कि कौन सी चीज फ्रिज में रखनी है, कौन सी नहीं। फूड स्टोरेज का मकसद यही है कि खाने में बैक्टीरिया न लगे इसलिए इसे सही तरह के बर्तनों में रखें।

फूड टेंप्रेचर

खाने का टेंप्रेचर उसकी क्वालिटी का प्रभावित करता है। इसलिए फ्रिज में कौन सा खाना रखें इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए।

फूड हैंडलिंग

खाना जब पका रहे हों तो साफ-सफाई और जो प्रोडक्ट आप यूज कर रहे हैं उसका ख्याल रखें।

फूड एक्पायरी

अगर पैकेट वाले फूड खरीद रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि वो एक्सपायर न हों।

Next Story

HP ने लॉन्च किया ड्रैगनफ्लाई जी4 लैपटॉप, जानें कीमत

Click Here