नेक काम

हिंदू धर्म में किसी प्यासे की प्यास बुझाना बेहद ही नेक काम है। इससे पुण्य की प्राप्ति होती है।

दो घड़े करें दान

कोशिश करें कि कम से कम दो मटकों का दान करें। इसे बहुत ही शुभ माना गया है।

दो घड़े ही दान क्यों

माना जाता है कि एक घड़ा आपके पूर्वजों के नाम पर जाता है और दूसरा घड़ा भगवान विष्णु के नाम पर। इससे दान करने वाले को काफी फायदा होता है।

खाली मटका न करें दान

मटका दान करते समय ध्यान रखें कि किसी भी व्यक्ति को खाली न दें। मटके में थोड़ा सा पानी जरूर ड़ाल कर दें।

ऐसे करें दान

दान करने से पहले घड़े में गुड या चीनी ड़ाल लें, इसके साथ ही सत्तू, गुड, आम का टिकला, कूश, तिल के साथ भगवान का ध्यान करें।

आत्मसंतोष मिलेगा

भरी गर्मी में किसी प्यासे को पानी पिलाने से काफी पुण्य का काम होता है, इसके साथ ही आत्मा को अंदर से संतोष भी मिलता है।

Next Story

दक्षिण भारत की इन जगहों पर जब मौका मिले जरूर जाएं

Click Here