नेक काम
हिंदू धर्म में किसी प्यासे की प्यास बुझाना बेहद ही नेक काम है। इससे पुण्य की प्राप्ति होती है।
हिंदू धर्म में किसी प्यासे की प्यास बुझाना बेहद ही नेक काम है। इससे पुण्य की प्राप्ति होती है।
कोशिश करें कि कम से कम दो मटकों का दान करें। इसे बहुत ही शुभ माना गया है।
माना जाता है कि एक घड़ा आपके पूर्वजों के नाम पर जाता है और दूसरा घड़ा भगवान विष्णु के नाम पर। इससे दान करने वाले को काफी फायदा होता है।
मटका दान करते समय ध्यान रखें कि किसी भी व्यक्ति को खाली न दें। मटके में थोड़ा सा पानी जरूर ड़ाल कर दें।
दान करने से पहले घड़े में गुड या चीनी ड़ाल लें, इसके साथ ही सत्तू, गुड, आम का टिकला, कूश, तिल के साथ भगवान का ध्यान करें।
भरी गर्मी में किसी प्यासे को पानी पिलाने से काफी पुण्य का काम होता है, इसके साथ ही आत्मा को अंदर से संतोष भी मिलता है।
Next Story