1. देवी-देवताओं की मूर्तियां

कई लोग इष्ट मित्रों को देवी देवताओं की मूर्तियां गिफ्ट करना पसंद करते हैं। खासकर गृह प्रवेश के अवसर पर गणेश जी मूर्ति उपहार में देने का काफी प्रचलन है। हालांकि देवी देवताओं की मूर्तियां किसी को उपहार स्वरूप देने से बचना चाहिए। जरूरी नहीं है उपहार प्राप्त करने वाला उन मूर्तियों की जरूरी देखभाल करने में सक्षम हो। ऐसे में देने वाले को दोष लग सकता है।

2. वॉटर फाउंटेन या एक्वेरियम

पानी से जुड़ी चीजें जैसे वॉटर फाउंटेन या एक्वेरियम भी किसी को उपहार मे नहीं देना चाहिए। ज्योतिष के अनुसार जल तत्व भाग्य से जुड़ा होता है। ऐसे में इससे जुड़ी चीज किसी को देने से भाग्य उसके साथ जा सकता है।

3. रुमाल

किसी को उपहार में रुमाल देने से उसके साथ रिश्ते बिगड़ने का खतरा होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार उपहार में रुमाल पाने वाले के मन में निराशा हावी होने लगती है जिसके लिए वह उपहार देने वाले को जिम्मेदार मानने लगता है।

4. जूते चप्पल या बैग

जूते चप्पल या बैग भी गिफ्ट में नहीं देना चाहिए। जूते-चप्पल से रिश्ता टूटने और बैग देने से आर्थिक हानि होने का खतरा रहता है।

5. वॉलेट

वॉलेट कभी भी तोहफे के रूप में हमें नहीं देना चाहिए क्योंकि वॉलेट में लक्ष्मी जी का स्थान होता है। वॉलेट गिफ्ट करने से हमारी लक्ष्मी दूरों के पास चली जाती है।

Next Story

लेम्बोर्गिनी ने मार्केट में लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक कार, जानें फीचर्स

Click Here