सफेद रंग का सांप

सपने में सफेद रंग का सांप देखना बहुत शुभ होता है। सपने में सफेद सांप दिखे तो यह इशारा है कि आपको जल्‍द ही बहुत सारा पैसा मिलने वाला है। आपको नौकरी-व्‍यापार में बड़ी तरक्‍की मिलने वाला है।

हरे रंग का सांप

सपने में हरे रंग का सांप देखने का मतलब है कि आपको जल्‍द ही नई नौकरी मिल सकती है। बेरोजगार को रोजगार मिल सकता है।

रंग-बिरंगा सांप

सपने में यदि रंग-बिरंगा सांप दिखे तो ये आपके जीवन में सुनहरे दिनों का आगाज होने का इशारा है। ऐसा सपना आना जातक को ऊंचा पद, ढेर सारा पैसा, मान-सम्‍मान दिलाता है।

पीला सांप

यदि सपने में पीले रंग का सांप दिखे तो यह आपके घर से दूर जाने का इशारा देता है। आपको पढ़ाई, नौकरी-कारोबार या किसी अन्‍य कारण के चलते अपना घर छोड़कर जाना पड़ सकता है।

लाल रंग का सांप

सपने में लाल सांप देखने का मतलब है कि आप जल्‍द ही कोई बड़ी जिम्‍मेदारी संभालने वाले हैं और आपको बहुत सोच-समझकर फैसले लेना चाहिए।

काले रंग का नाग

सपने में काला लंबा सांप देखने का मतलब है कि जातक को नौकरी में प्रमोशन, बड़ी सैलरी मिलने वाली है। यह बिगड़े काम बनने का भी संकेत है।

सुनहरे रंग का सांप

सपने में सुनहरे रंग का सपना दिखे तो यह इशारा है कि आपने किसी मनोकामना के पूरे होने पर धार्मिक स्‍थान पर चढ़ावा देने की बात कही थी, तो उसे जल्‍द पूरा कर दें।

Next Story

Realme ने लॉन्च किए 2 नए स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Click Here