बरेली: पवन विहार में बनेगा नया बिजली उपकेंद्र, 5 करोड़ 98 लाख रुपये की आएगी लागत

बरेली: पवन विहार में बनेगा नया बिजली उपकेंद्र, 5 करोड़ 98 लाख रुपये की आएगी लागत

बरेली, अमृत विचार: पवन विहार में जल्द ही नया विद्युत उपकेंद्र बनाया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों ने कब्रिस्तान के पास जगह का चयन कर लिया गया है। नया उपकेंद्र बनने के बाद जगतपुर और हरुनगला उपकेंद्र से बिजली का लोड कम होगा और लोगों को बेहतर बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति मिल सकेगी।

पवन विहार समेत जिले में दो जगह पर नए बिजली उपकेंद्र बनाने के लिए अधिकारियों ने प्रस्ताव बनाकर पावर कारपोरेशन मुख्यालय भेजे थे। जिसे अब मुख्यालय ने पास कर दिया है। दोनों उपकेंद्र पवन विहार और आंवला क्षेत्र के बड़ा गांव में बनाए जाएंगे।

पवन विहार उपकेंद्र के निर्माण में लागत 5 करोड़ 98 लाख रुपये आएगी। उपकेंद्र का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पवन विहार, खुशबू इंक्लेव, जगतपुर आदि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति दी जाएगी। वहीं आंवला क्षेत्र के बड़ा गांव में बनने वाले उपकेंद्र के निर्माण में 4 करोड़ 10 रुपये खर्च होंगे। अधिशासी अभियंता गौरव शुक्ला ने बताया कि पवन विहार में बनने वाले उपकेंद्र के निर्माण को मुख्यालय से अनुमति मिल गई है। पैसा जारी होने के बाद काम शुरू करा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: PM मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, पार्टी सिम्बल लेकर हाथ हिलाकर जनता का किया अभिवादन