बरेली: यात्रियों को मिली राहत, सहरसा और मुजफ्फरपुर के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

बरेली: यात्रियों को मिली राहत, सहरसा और मुजफ्फरपुर के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

बरेली, अमृत विचार: रेलवे ने नई दिल्ली से सहरसा और दिल्ली से मुजफ्फरपुर के लिए दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें और चलाने का एलान किया है। यह ट्रेनें बरेली जंक्शन से गुजरेंगी। इससे पहले ही 50 से अधिक स्पेशल ट्रेनें बरेली जंक्शन से गुजर रही हैं लेकिन भीड़ की वजह से यात्रियों को ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही है।

ट्रेन संख्या 04074 नई दिल्ली-सहरसा समर स्पेशल 5 से 30 मई तक प्रत्येक रविवार और बृहस्पतिवार को नई दिल्ली से रात 20:50 बजे चलकर देर रात बरेली जंक्शन से 01:37 बजे रवाना होगी। वापसी में 04073 सहरसा-नई दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन 7 मई से एक जून तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को सहरसा से सुबह 05:30 बजे चलकर देर रात 02:51 बजे बरेली जंक्शन से रवाना होगी।

वहीं ट्रेन संख्या 04044 दिल्ली-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल चार से 28 मई के बीच प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को दिल्ली से शाम 19:40 बजे चलकर देर रात 00:30 बजे बरेली जंक्शन से रवाना होगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04043 मुजफ्फरपुर-दिल्ली समर स्पेशल प्रत्येक रविवार बुधवार को मुजफ्फरपुर से 22:30 बजे चलकर अगले दिन 17:35 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: शहर में 228 छोटे-29 बड़े नालों की होनी है सफाई, नहीं हो पाया टेंडर...दुर्गंध और मच्छरों से स्कूली बच्चे परेशान