Farrukhabad News: पारा 40 के पार...गर्मी बढ़ते ही लोहिया अस्पताल में बढ़ गई नेत्र रोगियों की संख्या

फर्रुखाबाद में गर्मी बढ़ते ही लोहिया अस्पताल में बढ़ गई नेत्र रोगियों की संख्या

Farrukhabad News: पारा 40 के पार...गर्मी बढ़ते ही लोहिया अस्पताल में बढ़ गई नेत्र रोगियों की संख्या

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। पारा 40 डिग्री के पार पहुंचते ही नेत्र रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है। थाना कादरी गेट क्षेत्र के आवास विकास स्थित लोहिया अस्पताल पुरुष की ओपीडी में कुल 690 मरीज पहुंचे। जिसमें नेत्र सर्जन डॉक्टर आकांक्षा तिवारी के पास के दिखाने के लिए आंख के 100 मरीज पहुंचे।  

डाॅक्टर आकांक्षा तिवारी ने बताया इस समय गर्मी का मौसम है। तापमान दोपहर में लगभग 41 डिग्री तक पहुंच जाता है। जिससे आंखों से गर्मी की वजह से पानी आने लगता है। जिससे आंखों में दर्द बढ़ जाता है। वही उन्होंने बताया कि जो भी लोग धूप में निकले वह चश्मा लगाकर निकले या अपना सिर ढककर निकले। 

जिससे सूरज की रोशनी सीधी आंख पर न पड़े। तापमान बढ़ने से आंखों में दिक्कत होती है और पसीना सीधा आंखों के अंदर जाता है। जिनका आंखों का ऑपरेशन हुआ है। वह कम से कम धूप में निकले और काला चश्मा लगाकर निकले।

ये भी पढ़ें- Kanpur Dehat: मालगाड़ी के वैगन से धुआं उठता देख स्टेश मास्टर ने रुकवाई ट्रेन...इतने घंटे तक डीएफसी के अप लाइन का यातायात बाधित