Kanpur में BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने की प्रेसवार्ता, बोले- पर्सनल लॉ बोर्ड को खत्म करें, अखिलेश के पीडीए में ए गायब

कानपुर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने की प्रेसवार्ता

Kanpur में BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने की प्रेसवार्ता, बोले- पर्सनल लॉ बोर्ड को खत्म करें, अखिलेश के पीडीए में ए गायब

कानपुर, अमृत विचार। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर सवाल उठाते हुये कहा है कि इस बोर्ड को पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिये। यह संविधान का विरोधी है। जब मुस्लिमों को संविधान में जगह मिली है तो अलग से मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की क्या जरूरत है। बासित अली मंगलवार को फजलगंज स्थित भाजपा के मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने भी बोर्ड को अनुचित बताया।

कन्नौज के मंदिर में अखिलेश यादव के दर्शन के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिर की गंगाजल से धुलाई के सवाल पर बासित अली ने कहा कि यह क्रिया की प्रतिक्रिया है। उन्होंने कहा कि बेशक अखिलेश हिंदू हैं, लेकिन जिस तरह से राम मंदिर के दर्शन से अखिलेश ने दूरी बनाई, उससे हिंदू समाज के लोग आहत हैं। 

अखिलेश के पीडीए फार्मूले पर बासित ने कहा कि पीडीए में ए यानि अल्पसंख्यक गायब है। दलित पहले ही उनसे दूर हो चुका है और बचा पी भी साथ छोड़ गया है। बासित ने कहा कि गठबंधन पूरे यूपी में हार रहा है। कांग्रेस-सपा मुसलमानों को बहलाने का काम करते हैं। 

अल्पसंख्यक इस बार मोदी जी को वोट कर रहा है। तीन तलाक कानून से मुस्लिम महिलाएं खुश हैं। अब यह मोदी भाईजान के नाम से पुकारती हैं। अब ‘न दूरी है न खाई है मोदी हमारा भाई है’ का नारा चल रहा है। उन्होंने कहा कि संभल, बंदायू और बरेली में हम बड़े अंतर से जीत रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Kanpur: पूर्व CM अखिलेश यादव ने जनसभा में BJP को घेरा, बोले- भाजपा सरकार में ग्यारह पेपर लीक हुए, युवाओं को नौकरी नहीं मिली