Lok Sabha Elections 2024: बहराइच में तीन उम्मीदवारों के नामांकन हुए रद, चुनाव मैदान में 10 प्रत्याशी ठोकेंगे ताल

Lok Sabha Elections 2024: बहराइच में तीन उम्मीदवारों के नामांकन हुए रद, चुनाव मैदान में 10 प्रत्याशी ठोकेंगे ताल

बहराइच, अमृत विचार। नामांकन की समय सीमा पूरा होने के बाद शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच हुई। जांच के दौरान तीन प्रत्याशियों का नामांकन खारिज कर दिया गया है। ऐसे में चुनाव में मैदान में मात्र 10 प्रत्याशी ही बचे हैं। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत 56 बहराइच सुरक्षित संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। दाखिल किये गये नामांकन पत्रों की जांच में 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाये गये हैं।

रिटर्निंग आफिसर मोनिका रानी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी भारतीय जनता पार्टी से आनन्द कुमार पुत्र अक्षयवर लाल, बहुजन समाज पार्टी से डॉ. बृजेश कुमार पुत्र रामहर्ष व समाजवादी पार्टी से रमेश चन्द्र पुत्र माता प्रसाद के नामांकन पत्र विधिमान्य पाये गये।  

इसी प्रकार रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न) के अभ्यर्थी भारतीय अवाम पार्टी (राष्ट्रीय) से अरविन्द कुमार पुत्र सुन्दर लाल, बहुजन मुक्ति पार्टी से बेचूलाल पुत्र लखराज, सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी से राम मिलन पुत्र अमरनाथ व राष्ट्र धारक दल से रिंकू साहनी पत्नी रोशन लाल नाविक तथा अन्य अभ्यर्थी निर्दलीय जगराम पुत्र बाबादीन, जनार्दन गोंड पुत्र शिवबचन तथा रमेश बाल्मीकि पुत्र राकेश बाल्मीकि के नामांकन पत्र भी संवीक्षा में सही पाये गये। डीएम ने बताया कि तीन पत्र खारिज कर दिया गया है। किसी भी प्रत्याशी ने शुक्रवार को नाम वापस नहीं लिया।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: पड़ोसियों ने युवक पर चाकू से किया हमला, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर