गोंडा: जेसीबी की चपेट में आकर श्रमिक की मौत

गोंडा: जेसीबी की चपेट में आकर श्रमिक की मौत

करनैलगंज/ गोंडा, अमृत विचार। रेलवे ट्रैक के चौड़ीकरण कार्य में लगे एक मजदूर की जेसीबी की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। करनैलगंज कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि ग्राम गोनवा के सामने चंदहा नाला पर रेलवे लाइन के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा था। 

जिसमें कार्य कराने वाली कार्यदाई संस्था के माध्यम से मिट्टी को लेबल करने में लगे एक मजदूर अरविंद कुमार कश्यप उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कादीपुर पूरे रौतनपुरवा की जेसीबी की टक्कर से मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना शुक्रवार देर शाम की है। किसी भी पक्ष से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: पड़ोसियों ने युवक पर चाकू से किया हमला, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर