बाराबंकी : पूरे प्रदेश में फर्स्ट डिवीजन पास हुए डीएम सत्येंद्र कुमार

80 जिलों में सर्वाधिक बाराबंकी में हुआ 67.20 प्रतिशत मतदान

बाराबंकी : पूरे प्रदेश में फर्स्ट डिवीजन पास हुए डीएम सत्येंद्र कुमार

बडे़-बडे़ जिले रहे फिसड्डी, आयोग से सम्मान पाकर जिले को गौरान्वित करेंगे डीएम

रीतेश श्रीवास्तव, अमृत विचार । लोकसभा चुनाव के सातों चरण पूरा होने के बाद बाराबंकी जिला पूरे प्रदेश में मतदान प्रतिशत के मामले में फर्स्ट डिवीजन आया है। जिसका पूरा श्रेय जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, सीडीओ अ.सुदन और उनकी पूरी टीम को जाता है। जिन्हाेंने यह कीर्तिमान स्थापित करने के लिए दिन-रात एक कर दिया। लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत को लेकर बाराबंकी जिले का अब तक का इतिहास बहुत अच्छा नहीं था। जिसे जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने समय रहते भांप लिया और तमाम ऐसी जमीनी कार्ययोजनाएं तैयार की जिसमें फर्स्ट वोटर से लेकर 100 या उससे अधिक वर्ष के मतदाताओं में जोश भरा।

उसी का परिणाम रहा कि 20 मई को 2615 बूथों पर मतदाताआें का हुजूम उमड़ा और सर्वाधिक 67.20 प्रतिशत िरिकार्ड मतदान हुआ। जो शनिवार को हुए सातों चरण के मतदान में भी नहीं टूटा। प्रदेश भर के 80 जिलों में हुए मतदान प्रतिशत के मामले में बड़े-बड़े जिले भी बाराबंकी लोकसभा सीट के आगे फिसड्डी साबित हुए। इस कामयाबी पर भारत निर्वाचन आयोग आईएएस सत्येंद्र कुमार को दिल्ली में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगा। जो पूरे जिले को गौरान्वित करेगा। 

सात चरणों में हुए लोकसभा के चुनाव में बाराबंकी लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान हुआ था। जिसमें जिले के 19,18,491 मतदाताओं में से 12,81,225 मतदाताओं ने बूथों पर पहुंच कर लोकतंत्र के इस महापर्व में जमकर उत्साह मनाया था। और मताधिकार का प्रयोग किया था। जिसके चलते बाराबंकी लोकसभा सीट का मतदान प्रतिशत 67.20 प्रतिशत रहा है। शनिवार को हुए सातवें चरण के चुनाव के बाद यह साफ हो गया कि बाराबंकी में पड़े मतदान प्रतिशत के आगे कोई भी जिला आगे नहीं निकल सका।

मेरठ, गाजियाबाद, बनारस, लखनऊ, मुरादाबाद, संभल, सहारनपुर, झांसी समेत कई अन्य बड़े जनपद भी पीछे रह गए और बाराबंकी जिला पूरे प्रदेश में फर्स्ट डिवीजन रहा। डीएम सत्येंद्र कुूमार समेत उनके अधिकारियों व कर्मचारियों की मेहनत का ही नजीता रहा कि पूरे प्रदेश में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत के मामले में आज जिले ने एक नई पहचान बनाने में सफलता पाई है। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा सम्मान पाकर जिलाधिकारी स्वयं के साथ जिले को गौरान्वित करेंगे।  

अभियान जिन्होंने बढ़ाया मतदान

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की नेतृत्व में सीडीओ अ.सुदन के द्वारा एक माह तक जागरुकता अभियान जिले भर में चला था। इसमें सास-बहू ननद सम्मेलन, क्रिकेट मैच, हस्ताक्षर अभियान, निबंध व दौड़ प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक समेत कईं गतिविधियां शामिल रहीं। वह स्वयं भी दिन-रात एक कर अपनी पूरी टीम के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने में लगे रहे और बराबर मॉनीटरिंग करते रहे। इसका परिणाम यह रहा कि पांचवें चरण में हुए मतदान में जिले का मतदान प्रतिशत 67.20 रहा। जो कि रिकार्ड बन गया।

बाराबंकी के बाद सहारनपुर दूसरे तो लखमीपुर तीसरे स्थान पर

53 बाराबंकी लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 67.20 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसके चलते जिला प्रदेश में पहले नंबर  पर आया है। जबकि 66.65 प्रतिशत मतदान के साथ सहारनपुर दूसरे तो 64.64 फीसदी मतदान के मामले में लखीमपुर जिला तीसरे नंबर पर काबिज हुआ है। डीएम सत्येंद्र कुमार ने कहाकि, पूरे प्रदेश में बाराबंकी का मत प्रतिशत सबसे अधिक रहने पर काफी खुशी है। जनता के सहयोग और सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा से आज जिले ने यह मुकाम हासिल किया है। सीडीओ अ. सुदन का कहना है कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये स्वीप के अंतर्गत लगातार जागरुकता अभियान चलाया गया। जिसका नतीजा रहा कि बाराबंकी के मतदाताओं ने रिकॉर्ड बनाया। हम सभी के लिये यह हर्ष की बात है। 
 

प्रदेश भर के जिलों में मतदान प्रतिशत पर एक नजर


जिला -- मतदान प्रतिशत
सहारनपुर-66.65              
पीलीभीत- 63.39           
कैराना-61.17
मुजफ्फरपुर-60.02
नगीना-59.54
बिजनौर-58.21
रामपुर-55.75
अलीगढ़-56.62
अमरोहा-64.02
बागपत-55.93
बुलंदशहर-55.79
गौतमबुद्धनगर-53.21
गाजियाबाद-49.55
मथुरा-49.29
मेरठ-58.70
 संभल-62.81
हाथरस-55.36
आगरा-53.39
फतेहपुर सि.-57.09
फिरोजाबाद-58.22
मैनपुरी-58.59
एटा-59.17
बदायू-54.05
आवंला-57.08
बरेली-57.88
शाहजहांपुर-53.08
लखीमपुर-64.64
धौरहरा-64.01
सीतापुर-62.22
हरदोई-57.45
मिश्रिख-55.78
उन्नाव-55.33
फर्रुखाबाद-58.90
इटावा-56.19
कन्नौज-60.89
कानपुर-52.90
अकबरपुर-57.28
बहराइच-57.47
बाराबंकी--67.20
झांसी--63.70
मोहनलालगंज-63.0
हमीरपुर-60.56
बांदा-59.64
फैजाबाद-59.10
रायबरेली--58.04
फतेहपुर--57.04
जालौन-56.15
कैसरगंज-55.68
अमेठी-54.05
कौशांबी-53.0
लखनऊ-52.23
गोंडा-51.64
प्रयागराज-51.75
आंबेडकरनगर-61.54
आजमगढ़-56.07
बस्ती-56.67
भदोही--53.07
डुमरियागंज-51.54
जौनपुर-55.62
लालगंज-54.14
मछलीशहर-54.43
फूलपुर-48.94
प्रतापगढ़--51.60
संतकबीरनगर-52.63
श्रावस्ती-52.76
सुल्तानपुर-55.50
महराजगंज-58.66
गोरखपुर-52.53
कुशीनगर--56.04
देवरिया--54.13
बांसगांव---50.06
घोसी--53.19
सलेमपुर---50.21
बलिया--50.56
गाजीपुर--53.33
चंदौली--58.19
वाराणसी--54.58
मिर्जापुर--55.83
रॉबर्ट्सगंज--54.25


नोट-( सातवें चरण के मतदान में संबंधित जिलों के मतदान प्रतिशत के आंकड़े आयोग के एप से शाम साढ़े छह बजे तक के लिए गए हैं। इनमें मामूली बदलाव संभव है )

जिले में विधानसभावार हुआ मतदान प्रतिशत


वि.स.                 बूथ सं.              मत प्रतिशत
266                    कुर्सी 461             70.80
267                   रामनगर 407          66.82
268                  बाराबंकी 437          66.10
269                   जैदपुर 447            68.32
272                 हैदरगढ़ 386            63.39

ये भी पढ़ें -Lok Sabha Elections 2024: यूपी में 5 बजे तक 54 फीसदी पड़े वोट, महराजगंज सबसे आगे