EVM पर मस्क की टिप्पणी: भाजपा ने कहा- आपके विचार अमेरिका में लागू हो सकते हैं, भारत में नहीं

EVM पर मस्क की टिप्पणी: भाजपा ने कहा- आपके विचार अमेरिका में लागू हो सकते हैं, भारत में नहीं

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को अरबपति उद्यमी एलन मस्क द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल बंद करने संबंधी उनकी एक टिप्प्णी के लिए उन्हें आड़े हाथों लिया और उन पर चीजों का सामान्यीकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके विचार अमेरिका पर लागू हो सकते हैं, लेकिन भारत पर नहीं। मस्क ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था, ‘‘हमें ईवीएम को खत्म कर देना चाहिए। मुनष्यों या कृत्रिम मेधा (एआई) के जरिए इनके हैक होने का भले ही कम, लेकिन बड़ा जोखिम है।’’

विश्व विख्यात कंपनी टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) द्वारा ईवीएम की आलोचना किए जाने का जवाब देते हुए, भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘यह चीजों का व्यापक स्तर पर सामान्यीकरण करने वाला बयान है, जिसका अर्थ है कि कोई भी सुरक्षित डिजिटल हार्डवेयर का निर्माण नहीं कर सकता है। ये गलत है। एलन मस्क के विचार अमेरिका और अन्य स्थानों पर लागू हो सकते हैं, जहां वे नियमित तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले कंप्यूटर प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल कर इंटरनेट से जुड़े वोटिंग मशीनों का निर्माण करते हैं।’’

पूर्व सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘लेकिन भारतीय ईवीएम अलग तरीके से डिजाइन की गई हैं और ये सुरक्षित हैं तथा किसी भी नेटवर्क या मीडिया से कनेक्टेड नहीं है। कोई कनेक्टिविटी नहीं, न ब्लूटूथ, न वाईफाई, न इंटरनेट। यानी हैक करने को कोई रास्ता नहीं है। इनमें फैक्टरी प्रोग्राम्ड कंट्रोलर होते हैं, जिन्हें फिर से प्रोग्राम नहीं किया जा सकता है।’’ चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि ईवीएम को सही तरीके से डिजाइन किया जा सकता है, जैसा कि भारत ने किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें खुशी होगी एलन अगर हम आपको इस बारे में सिखा सकें।’’ भाजपा के सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि मस्क या जो कोई भी सोचता है कि वे ईवीएम को हैक कर सकते हैं, उन्हें भारत के निर्वाचन आयोग से संपर्क करना चाहिए और इस संबंध में प्रयास करना चाहिए। उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा जब कांग्रेस नेता ने चुनावी प्रक्रिया के बारे में ‘चिंताओं’ को जताने के लिए मस्क की टिप्पणी को साझा कर अपनी प्रतिक्रिया दी।

मालवीय ने कहा, ‘‘लेकिन राहुल गांधी मस्क से भारतीय लोकतंत्र की शिकायत क्यों कर रहे हैं? मस्क क्या कर सकते हैं? या दुनिया के सामने रोना और भारत को नीचा दिखाना कांग्रेस के डीएनए का हिस्सा है? हमारे यहां चुनाव हुए और भारत के लोगों ने इस ताकतवर परिवार के सदस्य को लगातार तीसरी बार नकार दिया। लेकिन वह अभी भी इसे समझ नहीं पा रहे हैं।’’

राहुल गांधी ने इससे पहले ईवीएम को एक ‘ब्लैक बॉक्स’ करार दिया और कहा कि इसकी जांच करने की किसी को इजाजत नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत की चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर ‘गंभीर चिंताएं’ जताई जा रही हैं। गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘जब संस्थाओं में जवाबदेही ही नहीं होती, तो लोकतंत्र दिखावा बन कर रह जाता है और धांधली की आशंका बढ़ जाती है।’’

इस पोस्ट के साथ गांधी ने एक खबर भी साझा की, जिसमें दावा किया गया कि मुंबई की उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से 48 वोट से जीत दर्ज करने वाले शिवसेना के उम्मीदवार के एक रिश्तेदार के पास एक ऐसा फोन है, जिससे ईवीएम में छेड़छाड़ संभव थी।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ‘एक्स’ पर एलन मस्क की उस पोस्ट को भी साझा किया, जिसमें मस्क ने ईवीएम को हटाने की बात कही थी। विपक्षी दल पिछले कुछ समय से ईवीएम पर चिंता जताते रहे हैं और उसने शीर्ष अदालत में याचिका दायर कर ‘वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल’ (वीवीपैट) पर्चियों का शत प्रतिशत मिलान करने की अपील की की थी, लेकिन अदालत ने इसे अस्वीकार कर दिया था।

ये भी पढ़ें- एलन मस्क ने EVM की विश्वसनीयता पर फिर से छेड़ दी बहस, राहुल ने बताया ब्लैक बॉक्स...पूर्व मंत्री ने कही ये बात