बरेली: लगातार न करें बुखार की अनदेखी, सुनने की क्षमता हो सकती है प्रभावित

तीन सौ बेड अस्पताल में ईएनटी की ओपीडी में ऐसे हर रोज तीन से चार मामले आ रहे

बरेली: लगातार न करें बुखार की अनदेखी, सुनने की क्षमता हो सकती है प्रभावित

बरेली, अमृत विचार। लगातार बुखार की अनदेखी आपकी सुनने की क्षमता को प्रभावित कर सकती है। तीन सौ बेड अस्पताल में नाक, कान व गला की ओपीडी में हर रोज ऐसे तीन से चार मरीज आ रहे हैं, जिनकी हियरिंग लॉस यानी सुनने की क्षमता प्रभावित हुई है। विशेषज्ञों के अनुसार सुनने में दिक्कत होने पर तीन दिन के अंदर इलाज बेहद जरूरी होता है। लापरवाही करने पर समस्या गंभीर हो सकती है।

परामर्श के दौरान ऐसे मरीजों ने डॉक्टरों को बताया कि उन्हें कई दिन तक बुखार आया। वे मेडिकल स्टोर से दवा खरीद कर खाते रहे। चिकित्सक के पास नहीं गए। तीन से चार दिन के बाद अचानक कान में सनसनाहट हुई, फिर सुनाई कम देने लगा।

तीन सौ बेड अस्पताल के ईएनटी सर्जन डॉ. जितेंद्र के मुताबिक बुखार के साथ ही कोई भी संक्रमण कान की नर्व यानी नस पर अटैक करता है, जिससे नर्व में सूजन आ जाती है, जिससे सुनने की क्षमता पर गंभीर प्रभाव पड़ता है। हालांकि, समय से इलाज होने पर बीमारी पूरी तरह से ठीक हो सकती है।

ज्यादा देर तक न लगाएं ईयर फोन
हर दूसरा व्यक्ति आज कल कान में ईयर फोन लगाकर घूमता नजर आ रहा है, सबसे अधिक इसका इस्तेमाल युवा कर रहे हैं, लेकिन अधिक समय तक इसका उपयोग करने से कान संबंधी दिक्कत हो सकती है।

इन बातों का रखें ध्यान
हेडफोन को तेज आवाज में 20 मिनट से अधिक न लगाएं, डीजे, क्लब, कॉन्सर्ट आदि में ज्यादा देर न रहें, तेज आवाज वाली जगह पर इयर प्रोटेक्शन का प्रयोग करें, कान में दिक्कत होने पर ईएनटी विशेषज्ञ को दिखाएं

ये भी पढे़ं- बरेली: प्रो. सूर्य प्रकाश दीक्षित को मिला अटल साहित्य सम्मान