महाराष्ट्र में भूकंप के बाद सरकार ने लोगों से की ये अपील 

महाराष्ट्र में भूकंप के बाद सरकार ने लोगों से की ये अपील 

मुंबई, अमृत विचार। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि बुधवार को राज्य के कई हिस्सों में आए भूकंप के झटके हल्के थे, उन्होंने लोगों से सतर्क रहने तथा न घबराने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन सभी एहतियाती कदम उठा रहा है। पवार ने विधानसभा में एक बयान में कहा कि मराठावाड़ा में हिंगोली, परभणी, बीड, जालना, नांदेड, छत्रपति संभाजीनगर जिलों और विदर्भ क्षेत्र में वाशिम व आसपास के इलाकों में सुबह सात बजकर 14 मिनट पर 4.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। 

उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र हिंगोली के कलमानूरी तालुका के रामेश्वर टांडा गांव में था। उन्होंने बताया कि भूकंप के झटके हल्के थे। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पवार ने कहा, ‘‘स्थानीय लोगों के बीच अफरातफरी फैल गयी लेकिन नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है और प्रशासन सभी एहतियाती कदम उठा रहा है।’’ उन्होंने बताया कि सरकार ने घटना को गंभीरता से लिया है।

ये भी पढ़ें -Unnao Big Accident: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर वीभत्स हादसा, तेज रफ्तार डबल डेकर स्लीपर बस और कंटेनर भिड़े...18 की मौत व 37 घायल