अल्मोड़ा: वीडियो वायरल कर ड्रग्स की सप्लाई के लिए कर रहा था ब्लैकमेल, मुकदमा दर्ज हुआ

अल्मोड़ा: वीडियो वायरल कर ड्रग्स की सप्लाई के लिए कर रहा था ब्लैकमेल, मुकदमा दर्ज हुआ

अल्मोड़ा, अमृत विचार। इन दिनों प्रदेश में महिला अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अल्मोड़ा जिले में भी एक युवती को वीडियो वायरल कर ब्लैकमेल करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी नैनीताल जिले का बताया जा रहा है। युवती की ओर से की गई शिकायत में उसने बताया कि आरोपी उससे …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। इन दिनों प्रदेश में महिला अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अल्मोड़ा जिले में भी एक युवती को वीडियो वायरल कर ब्लैकमेल करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी नैनीताल जिले का बताया जा रहा है। युवती की ओर से की गई शिकायत में उसने बताया कि आरोपी उससे वीडियो वायरल कर फिरौती मांग रहा है और ड्रग्स की तस्करी करने के लिए बाध्य कर रहा है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी तहरीर में युवती ने बताया कि वह कुछ समय पहले हल्द्वानी स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती थी। वहां नैनीताल जिले का नमन शाह भी भर्ती था। कुछ समय बाद नमन से युवती की दोस्ती हो गई। कुछ समय तक सब ठीक रहा, लेकिन कुछ दिनों बाद किसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया। इस पर नमन युवती को परेशान करने लगा है। युवती के पिता ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नमन उनकी पुत्री को लगातार ब्लैकमेल कर रहा है। उससे रुपयों की मांग के साथ ड्रग्स सप्लाई को मजबूर कर रहा है। मना करने पर युवती के पुराने वीडियो फेसबुक में डाल दिए हैं।

युवती के पिता ने बताया कि मानसिक उत्पीड़न के कारण पीड़िता का अस्पताल में उपचार चल रहा है। वीडियो वायरल होने से युवती का मानसिक तौर पर परेशान हो गई है। कुछ अन्य युवक भी युवती का वीडियो वायरल कर रहे हैं। जिसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है। इधर पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित के विरुद्ध साइबर अपराध की धारा 66 और 67 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: तीन साल बाद मिला इंसाफ... बलात्कार के दोषी याकूब को 14 साल की सजा, वादी पर भी कार्रवाई
राजनाथ सिंह ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास के अध्यात्मिक गुरू बाबा गुरिंदर सिंह से भेंटकर लिया आशीर्वाद 
लखीमपुर-खीरी: आपके एक वोट से अजय मिश्रा सांसद ही नहीं, बल्कि नरेंद्र मोदी बनेंगे प्रधानमंत्री- पंकज सिंह
डीआरएम ने किया लखनऊ-सुल्तानपुर-जौनपुर रेलखंड का निरीक्षण, रेलवे ट्रैक रखरखाव को बेहतर करने के दिए निर्देश
लखीमपुर-खीरी: घनश्याम हत्याकांड...पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, रिपोर्ट दर्ज
Loksabha Election 2024: लखनऊ पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, चुनाव को लेकर जारी करेंगे निर्देश