मुरादाबाद : जन साधारण एक्सप्रेस 9 घंटे विलंबित, यात्री परेशान

मुरादाबाद : जन साधारण एक्सप्रेस 9 घंटे विलंबित, यात्री परेशान

मुरादाबाद, अमृत विचार। ठंड का असर ट्रेनों के  संचालन पर भी दिखाई दे रहा है। आए दिन ट्रेन विलंबित चल रही है। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जन साधारण एक्सप्रेस समेत 7 ट्रेन शुक्रवार को लेट रहीं। यात्रियों को घंटों स्टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा है। पूछताछ केंद्र पर ट्रेनों की जानकारी को यात्रियों की भीड़ लगी रही। तमाम प्रयासों के बाद भी ट्रेन अपने निर्धारित समय से नहीं चल पा रही है। जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।

शुक्रवार को जन साधारण एक्सप्रेस 9 घंटा 43 मिनट, शहीद एक्सप्रेस 30 मिनट, गंगा सतलुज एक्सप्रेस 5 घंटा, पंजाब मेल एक्सप्रेस 45 मिनट, अवध असम एक्सप्रेस 2 घंटा 30 मिनट, हावड़ा दून एक्सप्रेस 2 घंटा 38 मिनट, जन सेवा एक्सप्रेस 3 घंटा 12 मिनट विलंबित रही। ट्रेनों के देरी से चलने का असर लोगों की यात्रा पर पड़ रहा है। यात्रियों को अपने गंत्वय तक पहुंचने में घंटों का समय लग रहा है। आए दिन अधिकांश ट्रेन अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं। ट्रेनों की लेटलतीफी का खामियाजा यात्रियों को भुगतान पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : स्काउट गाइड की गतिविधियों को और बेहतर करने पर ध्यान जरुरी, डीएम ने दिया निर्देश