प्रयागराज: चप्पल, पर्स छोड़कर नए पुल से युवती ने लगाई छलांग, खोजबीन में जुटी पुलिस

प्रयागराज: चप्पल, पर्स छोड़कर नए पुल से युवती ने लगाई छलांग, खोजबीन में जुटी पुलिस

नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार। कोतवाली नैनी अंतर्गत नए यमुना पुल से शुक्रवार को एक युवती ने छलांग लगा दी। इससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ वहां जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी वहां पहुंच गई और उसकी खोजबीन शुरू कराई। कई घंटे बीत जाने के बाद भी युवती का कुछ पता नहीं चल सका। 

शुक्रवार को एक युवती नए पुल पर पहुंची और अपना चप्पल और पर्स निकालकर वहीं रख दिया। इसके बाद रेलिंग पर चढ़कर यमुना नदी में छलांग लगा दी। इसकी जानकारी पाकर आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस को पुल पर रखे उसका पर्स और चप्पल मिला है। 

पर्स में आधार कार्ड था, जो जारी के समीप एक गांव की युवती का था। पुलिस ने यमुना नदी में उसकी खोजबीन कराई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। कोतवाल ने बताया कि पर्स में आधार कार्ड मिला है, जब तक युवती नहीं मिल जाती, तब तक वह किसका है, कैसे कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:-Paris Olympics 2024: सीन नदी पर रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ पेरिस ओलंपिक का भव्य उद्घाटन, सिंधू और शरत ने थामा तिरंगा

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...