RTI: निजी स्कूलों में बच्चों के निशुल्क प्रवेश को आज निकलेगी लॉटरी

RTI: निजी स्कूलों में बच्चों के निशुल्क प्रवेश को आज निकलेगी लॉटरी

बरेली, अमृत विचार। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत गरीब परिवार के बच्चों को निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश दिलाने के लिए पहले चरण की प्रक्रिया संपन्न हो गई है। सोमवार को इसके लिए लॉटरी निकाली जाएगी। चयनित बच्चों को संबंधित विद्यालय में प्रवेश कराया जाएगा।

पहले चरण में प्रवेश के लिए 4519 बच्चों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इनमें से अभी तक 3090 आवेदनों का सत्यापन कर स्वीकृत दी गई है। बाकी आवेदनों का ब्लाक स्तर पर सत्यापन चल रहा है। आरटीई के तहत निजी स्कूलों में 25 फीसदी आरक्षित सीटों पर बच्चों का दाखिला होना है। जिले में कुल 1659 निजी स्कूल हैं। एक मार्च से प्रवेश के लिए दूसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। अधिकारियों के अनुसार 50 फीसदी आवेदन कमियों के चलते निरस्त कर दिए गए हैं। योजना के तहत एक लाख रुपये से कम आय वाले अभिभावकों के बच्चों का ही निजी स्कूलों में दाखिला होगा।

योजना के तय मानकों के अनुरूप ही बच्चों का दाखिला स्कूलों में कराया जाएगा। यदि कोई सत्यापन में अपात्र मिला तो उसका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। लॉटरी के बाद दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी।-संजय सिंह, बीएसए

ये भी पढे़ं- Bareilly News: चयनित अभ्यर्थियों को बांटे गए नियुक्ति पत्र, चेहरों पर नजर आई खुशी