बहराइच: एटीएस और साइबर थाना का कल होगा उद्घाटन

बहराइच: एटीएस और साइबर थाना का कल होगा उद्घाटन

बहराइच, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को पुलिस लाइन में बने साइबर थाना और पुलिस आवास का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा भारत नेपाल सीमा पर बाबागंज में बने एटीएस थाने का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री की ओर से किया जाएगा।

शहर के पुलिस लाइन में साइबर थाने का निर्माण हुआ है। इसके अलावा पुलिस लाइन में ही पुलिस विभाग के 32 नए आवास बने हैं। इसका उद्घाटन बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से लखनऊ से वर्चुअल किया जायेगा। इसके लिए पुलिस विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है। 

मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित साइबर थाने का अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी, सीओ पयागपुर हीरा लाल कनौजिया ने निरीक्षण किया। साथ ही तैयारी व्यवस्था का जायजा लिया। 

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर बाबागंज में बने एटीएस थाने का भी उद्घाटन मुख्यमंत्री की ओर से किया जाएगा। एसपी वृंदा शुक्ला की देखरेख में सभी कार्य पूरे कर लिए गए हैं। मालूम हो कि एटीएस और साइबर थाना के खुलने से जिले के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें:-यूपी राज्यसभा चुनाव में भाजपा के सभी उम्मीदवार हुए विजयी, तो एक सीट पर सपा को मिली हार