रानीखेत: समिति सदस्यों व परिजनों ने किया चुनाव बहिष्कार

रानीखेत: समिति सदस्यों व परिजनों ने किया चुनाव बहिष्कार

रानीखेत, अमृत विचार। रानीखेत छावनी की सिविल एरिया को नगर पालिका चिलियानौला में मिलाने की मांग को लेकर रानीखेत विकास संघर्ष समिति के सदस्यों और उनके परिजनों ने लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लिया। संघर्ष समिति के संयोजक मंडल ने पूर्व में ही चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया था।

इस बावत संयुक्त मजिस्ट्रेट से पूर्व में हुई उनकी वार्ता विफल रही थी। नगर पालिका की मांग को लेकर समिति के बैनर तले एक साल तक धरना भी दिया गया। आंदोलनकारियों का कहना था कि छावनी परिषद में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। चिलियानौला नगर पालिका में वह लोग सिविल एरिया को शामिल करने की मांग कर रहे थे, लेकिन धरने के बावजूद मांग पूरी नहीं हो सकी।

आचार संहिता लगने से पहले ही संयोजक मंडल ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया था। इसके लिए लोगों को भी जागरूक किया गया। इस बीच प्रशासन ने भी उन्हें मनाने का प्रयास किया, लेकिन आंदोलनकारी फैसले पर अडिग रहे। संयोजक मंडल के गिरीश भगत ने बताया कि संघर्ष सदस्यों और उनके परिजनों के अलावा कई अन्य लोगों ने भी मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लिया है। 

ताजा समाचार

कन्नौज में उड़नदस्ता टीम ने व्यापारी से जब्त किए 4.81 लाख रुपये, बनाता रहा इधर-उधर के बहाने   
रामपुर: जयाप्रदा के अधिवक्ता ने कोर्ट में दी गवाहों की सूची, अब दोनों मामलों में 14 मई को होगी सुनवाई
मुरादाबाद: तीन साल बाद मिला इंसाफ... बलात्कार के दोषी याकूब को 14 साल की सजा, वादी पर भी कार्रवाई
राजनाथ सिंह ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास के अध्यात्मिक गुरू बाबा गुरिंदर सिंह से भेंटकर लिया आशीर्वाद 
लखीमपुर-खीरी: आपके एक वोट से अजय मिश्रा सांसद ही नहीं, बल्कि नरेंद्र मोदी बनेंगे प्रधानमंत्री- पंकज सिंह
डीआरएम ने किया लखनऊ-सुल्तानपुर-जौनपुर रेलखंड का निरीक्षण, रेलवे ट्रैक रखरखाव को बेहतर करने के दिए निर्देश