रानीखेत: डीएससी में सिपाही और क्लर्क की भर्ती 2 मई को

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रानीखेत, अमृत विचार। केआरसी में पूर्व सैनिकों की डीएससी की भर्ती दो मई को होगी। सिपाही जनरल ड्यूटी और सिपाही क्लर्क पदों के लिए देशभर से कई पूर्व सैनिक भर्ती में भाग ले सकेंगे।

केआरसी से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सिपाही जनरल ड्यूटी के लिए 31 मई 2022 से 30 अप्रैल 2024 तक सेवानिवृत्त हुए 46 साल से कम आयु के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। सेवानिवृति की अवधि दो साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि सिपाही क्लर्क (एसडी)  के लिए 31 मई  2019 से 30 अप्रैल 2024 तक सेवानिवृत्त हुए पूर्व सैनिक भर्ती में शामिल होंगे।

साथ ही उनकी सेवानिवृति की अवधि पांच साल से अधिक न हो। भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 48 साल से कम और मेडिकल केटेगरी शेप-1 निर्धारित की गई है।  पूर्व सैनिकों को अपने साथ डिस्चार्ज बुक, एजीआई, एक्सटेंडेड इंश्योरेंस प्रमाण पत्र व शैक्षिक प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियों के साथ पासपोर्ट साइज की 16 रंगीन फोटो लानी होगी। साथ ही एक्स टीए पर्सनल को एटीसी प्रमाणपत्र लाने होंगे।