सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच में शामिल होंगे मेसी, अरुण जेटली स्टेडियम में मचाएंगे धमाल
नई दिल्ली। अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी सोमवार शाम को अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित होने वाले सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच शामिल होंगे।उनके अपराह्न राजधानी दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। फीफा 2022 वर्ल्ड कप विजेता का स्वागत अरुण जेटली स्टेडियम में किया जाएगा। मेसी ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम में एक सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच में शामिल होंगे।
इसके बाद वह 30 उभरते फुटबॉलरों के लिए एक फुटबॉल क्लिनिक आयोजित करेंगे। यह आठ बार बैलन डी'ओर पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी के तीन दिवसीय भारत दौरे का चौथा और आखिरी चरण है। उनका दौरा 13 दिसंबर को शुरू हुआ था, जब उन्होंने कोलकाता और हैदराबाद का दौरा किया था। वह रविवार को मुंबई में बॉलीवुड स्टार अजय देवगन से मिले। वहां आयोजित एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनका स्वागत किया। वानखेड़े स्टेडियम में मेसी ने भारतीय फुटबॉल दिग्गज सुनील छेत्री और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर से बातचीत की। वह आज दोपहर बाद नई दिल्ली पहुंचेंगे।
