प्रयागराज : मानदेय को लेकर आशा बहुओं ने भरी हुंकार, PM और CM से की यह बड़ी अपील

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। प्रयागराज समेत समूचे उत्तर प्रदेश में मानदेय को लेकर आशा बहुओं ने सोमवार को जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि 2000 रुपए महीना में वे अपना गुजर बसर कैसे करें। मंहगाई इतनी बढ़ी है इतने पैसे से तो केवल सब्जी ही ख़रीद सकते हैं। बच्चों को कैसे पढ़ायें। 

मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से निवेदन है कि हमारा मानदेय बढ़ाने की कृपा करें जिससे हमारे बच्चे भी पढ़ लिख सके। कुछ इसी तरह से आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने अपना दर्द साझा किया। मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर प्रदेश में आशा बहुएं लगातार धरना प्रदर्शन कर रही हैं। सोमवार को भी पूरे प्रदेश में आशा वर्करों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर धरना प्रदर्शन किया। 

आशा बहुओं की माँग हैं कि उनका मानदेय 2000 से बढ़ाकर 21000 किया जाय । फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन के बैनर तले आशा वर्करों ने धरना प्रदर्शन किया।उनका कहना है कि 20 साल पहले हम लोगो को छह काम करने के लिए चयन हुआ था लेकिन आज 60 काम कराए जा रहे है। इस मंहगाई के दौर में भी उनका वेतन मात्र 2000 रुपये है। 

विभाग से उनपर नसबंदी कराने का प्रेशर रहता है, डिलीवरी का प्रेशर रहता है, टीकाकरण का प्रेशर है। दिन भर घूम घूम कर बिना खाये - पिए वो मेहनत करती है। लेकिन वेतन इतना भर ही मिलता है कि केवल सब्ज़ी ही ख़रीद सकती है ।कई कई जगह तो 5 महीने से वेतन भी नहीं मिला है । किसी तरह गुज़र बसर कर रही है।  

संबंधित समाचार