प्रतापगढ़ : भारत को सनातन राष्ट्र घोषित करने की उठी मांग, प्रधानमंत्री को भेजा मांग पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार। भारत को सनातन राष्ट्र घोषित करने की मांग की गई है। सनातन हितकारिणी न्यास के अध्यक्ष ठाकुर प्रकाश सिंह की अगुवाई में सोमवार को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी (डीएम) को सौंपा गया।

सनातन हितकारिणी न्यास के अध्यक्ष ठाकुर प्रकाश सिंह ने कहा कि हमारी सनातन धर्म-संस्कृति से उत्पन्न विचारधाराएं किसी समय विश्व के अधिक व्यापक भूभाग पर प्रभावशाली थी। जो सनातन धर्म-संस्कृति के मूल स्वभाव और उसके आदर्शों को दर्शाते थे। 

आज भारत का संकुचित भूभाग, उसकी परंपराएं, मान्यताएं, सांस्कृतिक जीवन, एवं हिंदू जीवन शैली और उसके विभिन्न मतों-पंथों के मूल स्थान आज के हमारे देश भारत पर गंभीर संकट उत्पन्न होता हुआ दिखाई पड़ रहा है। वर्तमान की स्थितियों परिस्थितियों के दृष्टिगत, सनातन धर्म-संस्कृति और उसकी जीवनशैली, सभ्यता के नष्ट हो जाने की प्रबल संभावनाएं दिख रही हैं। 

सनातन धर्म-संस्कृति से उत्पन्न विचारधाराओं को नष्ट करने की योजना पर सदियों से किए जा रहे दुष्प्रयास का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिख रहा है। मांग किया कि भारत को सनातन राष्ट्र घोषित किया जाय। इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के अनुराग सिंह,बबलू मिश्र,पारसनाथ सिंह,करुणेंद्र प्रताप सिंह,अनिल प्रताप सिंह,सुरेश पटेल, अमित सिंह,एमके सिंह,राजन सरोज, दीपक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार