बलरामपुर : खुली सीमा के चलते कोडीन युक्त सिरप की तस्करी की आशंका, जांच तेज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

तुलसीपुर/बलरामपुर, अमृत विचार। तुलसीपुर नेपाल सीमा के नजदीक होने और खुली सीमा के कारण लोगों का आवागमन सामान्य है। नेपाल से उपचार के लिए भारत आने वालों की संख्या अधिक होने से कोडीन युक्त सिरप के सीमा पार भेजे जाने की आशंका जताई जा रही है। मामले में पुलिस और औषधि प्रशासन संयुक्त रूप से जांच कर रहे हैं।

सोमवार को पुलिस मुख्यालय, लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अब तक की प्रगति की समीक्षा भी की गई। औषधि निरीक्षक द्वारा तुलसीपुर के दो दवा विक्रेताओं-अमन मेडिकल एजेंसी और अशोक मेडिकल स्टोर-के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। औषधि निरीक्षक सुमित वर्मा के अनुसार, दोनों संचालकों ने अभिलेख उपलब्ध कराए हैं, जिनकी जांच जारी है। 

प्रारंभिक जांच में बलरामपुर सहित आसपास के सीमावर्ती जिलों में कोडीनयुक्त सीरप की सप्लाई के साक्ष्य मिले हैं। अभिलेखों की विस्तृत जांच के बाद ही बिक्री की वैधता स्पष्ट होगी। दोनों दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। सादुल्लाहनगर के एक दवा विक्रेता की भी जांच की गई, जहां बिक्री सामान्य पाई गई। प्रभारी निरीक्षक तुलसीपुर राज कुमार सिंह ने बताया कि अभिलेखों का मिलान किया जा रहा है और लखनऊ से लगातार निगरानी रखी जा रही है।

संबंधित समाचार